
3 अगस्त को बड़ी संख्या में पर्यटकों ने चीन के शानशी प्रांत के ची काउंटी में पीली नदी के हुखोउ जलप्रपात दर्शनीय क्षेत्र का दौरा किया। गर्मियों की छुट्टियाँ आधी बीत जाने के साथ ही, शानशी के ची काउंटी और शैनशी के यिछुआन काउंटी की सीमा पर स्थित पीली नदी के हुकोउ जलप्रपात में गर्मियों में पर्यटकों की संख्या चरम पर पहुंची। कई माता-पिता अपने बच्चों को झरनों की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने और आराम करने के लिए हुखोउ जलप्रपात पर लेकर आए।