
मध्य गर्मियों में, चीन के सिछुआन प्रांत के दाजोउ शहर में बोए गए 1.38 लाख हेक्टर उच्च गुणवत्ता वाले सुनहरे मक्के की बंपर फसल हुई। स्थानीय किसान मक्के की कटाई, परिवहन और सुखाने में जुट गए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मक्के के दाने गोदाम में सुरक्षित रहें।