
पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत के छिंगताओ शहर में रात्रि के समय की चहल-पहल अब एक नई पहचान बन चुकी है। 23 जुलाई को ली गई तस्वीरों में छिंगताओ के चिमो ज़िले के एक नाइट मार्केट का दृश्य नज़र आता है, जहां रोशनी की चमक, खरीदारी की रौनक और व्यस्त माहौल स्पष्ट दिखता है। बीते कुछ वर्षों में चीन के विभिन्न हिस्सों में रात्रि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए खास नीतियां अपनाई गई हैं। इसमें रात्रिकालीन खानपान, विशेष पर्यटन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया है, जिससे न केवल उपभोग में वृद्धि हुई है, बल्कि स्थानीय आर्थिक विकास को भी नई गति मिली है।