
इन दिनों चीन के सछ्वान प्रांत के छंगतू शहर में बढ़ते तापमान से राहत पाने के लिए स्थानीय लोग हुआंगलॉन्ग्शी हैप्पी फार्म की ओर रुख कर रहे हैं। यहां लोग बड़े पेड़ों की छांव में विश्राम कर रहे हैं, पूल में खेल रहे हैं और ठंडे पानी में पैर डुबोकर "वाटर माहजॉन्ग" जैसे खेलों का आनंद ले रहे हैं। ये गतिविधियां न केवल गर्मी से राहत प्रदान कर रही हैं, बल्कि लोगों को तरोताजा और आनंदित भी कर रही हैं।
(हैया)