
हाल के दिनों में पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत के नानथोंग शहर की यीच्याय्वान गांव में किसान कमल की जड़ों की कटाई करने के काम में जुटे हुए हैं। बता दें कि हाल के वर्षों में नानथोंग शहर और आसपास के इलाकों में स्थानीय किसानों ने अपने भौगोलिक लाभों का फायदा उठाते हुए बड़े पैमाने पर कमल की जड़ों के रोपण उद्योग को विकसित किया है, जिससे स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि और ग्रामीण पुनरोद्धार को बढ़ावा देने में मदद मिली है।