
20 जुलाई की शाम को, चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के उरुमची शहर में स्थित शिनच्यांग पीपुल्स हॉल में सातवाँ चीन शिनच्यांग अंतर्राष्ट्रीय लोक नृत्य महोत्सव उद्घाटित हुआ। इस नृत्य महोत्सव का विषय "आओ नाचें" है। इस महोत्सव के दौरान, देश-विदेश के कुल 24 कला समूह शिनच्यांग के 7 क्षेत्रों, प्रिफ़ेक्चरों और शहरों में 52 प्रस्तुतियाँ देंगे।