
20 जुलाई को, चीन के हनान प्रांत का लुओयांग शहर आधिकारिक तौर पर गर्मी के चरम पर पहुँच गया, और तेज़ गर्मी जारी रही। वाटर पार्क में मनोरंजन का चरम आ गया। नागरिक और पर्यटक ठंडक पाने के लिए पानी में उतर आए। यह दृश्य "मोमो पकाने" जैसा था और बेहद शानदार था।