
दक्षिण-पश्चिम चीन के क्वेइचो प्रांत के आन्श्वेन शहर में स्थित मशहूर ह्वांगक्वोश्यू वॉटरफॉल पर 16 जुलाई को बड़ी संख्या में पर्यटक दर्शन करने पहुंचे। यह चीन के सबसे बड़े वॉटरफॉल के रूप में जाना जाता है। बता दें कि फिलहाल चीन में गर्मियों की छुट्टियों का समय शुरू हो चुका है, और इस दौरान बच्चे अपने परिवारों के साथ यात्रा और मनोरंजन के लिए विभिन्न स्थानों का रुख कर रहे हैं। इस मौसम ने देश की पर्यटन अर्थव्यवस्था में ज़बरदस्त तेजी ला दी है, जिससे घरेलू मांग में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।