इस वर्ष, चीन में ग्रीष्मकालीन अनाज उत्पादन 14.974 करोड़ टन रहा

10:23:09 2025-07-17

 

चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने 17 जुलाई की दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस वर्ष की पहली छमाही में कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के संचालन का परिचय दिया।

कृषि एवं ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के प्रभारी संबंधित व्यक्ति ने कहा कि पूरे वर्ष चीन में अनाज उत्पादन की नींव अपेक्षाकृत अच्छी है। ग्रीष्मकालीन अनाज उत्पादन ने कुछ क्षेत्रों में भीषण सूखे के प्रभाव को दूर किया है और स्थिर उत्पादन और अच्छी फसल प्राप्त की है, जिससे पूरे वर्ष अनाज उत्पादन को स्थिर रखने की ठोस नींव रखी गई है। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, पूरे चीन में ग्रीष्मकालीन अनाज उत्पादन 14.974 करोड़ टन रहा, जो पिछले वर्ष के बाद इतिहास में दूसरा सबसे अधिक उपज वाला वर्ष है।

चंद्रिमा