इंटरव्यू- विभिन्न सभ्यताओं को नज़दीक लाने के लिए व्यापक प्रयास जरूरी- प्रो अरुण

07:58:48 2025-07-17
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration 0:00
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time 0:00
 
1x
  • Chapters
  • descriptions off, selected
  • subtitles off, selected

    विश्व सभ्यताओं पर 11वां नीशान मंच हाल में चीन के शानतोंग प्रांत के छ्वीफू में आयोजित हुआ। छ्वीफू जिसे चीन के महान दार्शनिक कंफ्यूशियस का जन्मस्थान माना जाता है। वहां इस मंच में हिस्सा लेने के लिए दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि पहुंचे। इस दौरान CGTN Hindi के वरिष्ठ संवाददाता Anil Pandey ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) में बौद्ध धर्म और पाली विषय के एसोसिएट प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष अरुण कुमार यादव के साथ खास इंटरव्यू किया। अरुण कुमार कहते हैं चीन और भारत के रिश्ते इस मंच के माध्यम से मजबूत हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने विभिन्न सभ्यताओं को एक-दूसरे के करीब लाने के लिए चीन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। लीजिए सुनिए प्रो. अरुण कुमार का यह इंटरव्यू।

    प्रस्तुति- अनिल पांडेय