
दक्षिण चीन के जिआंगसू प्रांत के नानथोंग शहर स्थित फेंगछान गाँव ने बुजुर्गों को भोजन करने में होने वाली कठिनाई की समस्या पर ध्यान केंद्रित किया। इस वर्ष मई में, बुजुर्गों और ग्रामीणों को सुविधाजनक और किफायती भोजन सेवाएँ प्रदान करने के लिए "हैप्पी कैंटीन" खोला गया।