
चीन के जेजियांग प्रांत के यिवू अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सिटी के छठे ज़िले में स्थित गोलाकार इमारत के बाहर मज़दूर काँच की पर्दादार दीवारें लगाने का काम तेज़ी से कर रहे हैं। यिवू में छठी पीढ़ी का बाज़ार आकार लेने लगा है।
यिवू छठी पीढ़ी का बाज़ार - वैश्विक डिजिटल व्यापार केंद्र परियोजना 37.3 हेक्टर से ज़्यादा क्षेत्र में फैली है, जिसका निर्माण क्षेत्र 12.5 लाख वर्ग मीटर से ज़्यादा है और कुल निवेश 8.3 अरब चीनी युआन से ज़्यादा है।