चीनी कंपनियों ने अल्जीरिया में निर्मित अफ्रीका के पहले रेगिस्तानी हैवी-हॉल रेलवे के ट्रैक बिछाने का काम पूरा किया

08:26:11 2025-07-08

अफ्रीका में अपनी तरह के पहले रेगिस्तानी हैवी-हॉल रेलवे के निर्माण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया गया है। चाइना रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (CRCC) द्वारा निर्मित अल्जीरियाई पश्चिमी रेलवे खनन लाइन परियोजना के 135 किलोमीटर के प्राथमिकता वाले खंड की पटरियों को 7 जुलाई को सफलतापूर्वक बिछा दिया गया है।

अल्जीरिया के टिंडौफ प्रांत के गवर्नर मुस्तफा दहौ और चीन रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (CRCC) के चेयरमैन ताई हकेन ने ट्रैक बिछाने के समारोह में भाग लिया। इस दौरान, गवर्नर दहौ ने CRCC और टिंडौफ प्रांत के बीच हुए व्यावहारिक सहयोग की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह सहयोग रेलवे क्षेत्र से शुरू होकर अब औद्योगिक क्षेत्र तक फैल गया है, जिसने स्थानीय आर्थिक विकास को जबरदस्त बढ़ावा दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष भविष्य में भी आपसी लाभ वाले सहयोग को बनाए रखेंगे और टिंडौफ के आर्थिक व सामाजिक विकास में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।

CRCC के चेयरमैन ताई हकेन ने इस परियोजना की निर्माण उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए कहा कि यह परियोजना रेलवे क्षेत्र में CRCC की विशेषज्ञता और पेशेवर क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इसके साथ ही, उन्होंने इसे चीन और अल्जीरिया के बीच मजबूत सहयोग का एक शक्तिशाली उदाहरण भी बताया। हकेन ने आगे कहा कि CRCC अल्जीरिया के साथ परिवहन, ऊर्जा, उभरते उद्योगों और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग को गहरा करना जारी रखेगा, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

(मीनू)