
गुरुवार यानी 26 जून को ड्रोन से ली गई इन तस्वीरों में दक्षिण-पश्चिम चीन के क्वेइचो प्रांत के आन्श्वेन शहर में स्थित मशहूर ह्वांगक्वोश्यू वॉटरफॉल का शानदार और खूबसूरत नजारा दिखाया गया है। लगातार बारिश की वजह से, गुरुवार को ह्वांगक्वोश्यू वॉटरफॉल में इस साल बाढ़ के मौसम में सबसे ज़्यादा प्रवाह देखा गया, जिसका प्रवाह लगभग 528 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड तक पहुंच गया।