
गर्मियों में चीन के च्यांग्सू प्रांत के ल्यानयुनकांग शहर में विभिन्न स्थानों पर रात्रिकालीन उपभोग को बढ़ावा देने, रात्रिकालीन भोजन, सांस्कृतिक मनोरंजन, पर्यटन जैसे गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा रात्रि दृश्य, रात्रि भ्रमण, रात्रि खरीदारी और रात्रि मदिरापान जैसे नए व्यावसायिक प्रारूपों की रात्रिकालीन जीवंतता को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए गये हैं।