
ये तस्वीरें 21 जून को चीन की राजधानी पेइचिंग शहर के उप-नगर थोंगचोउ डिस्ट्रिक्ट में ली गई हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शाम के समय में थोंगचोउ डिस्ट्रिक्ट के मून रिवर नामक नाईट मार्किट पर चमकदार रोशनी और व्यस्त व्यवसाय का माहौल बना हुआ है। बता दें कि हाल के वर्षों में, चीन के तमाम इलाकों में रात्रि अर्थव्यवस्था के विकास के लिए नीतियों को तैयार किया गया है। रात्रि खानपान, विशेष पर्यटन, सांस्कृतिक मनोरंजन आदि गतिविधियों से उपभोग की नई जीवन शक्ति प्रेरित की गई है, जिससे स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला है।