
हाल ही में 9वें चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो और 29वें चीन खुनमिंग आयात-निर्यात वस्तु मेला चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में शुरू हुआ। लो-एल्टीट्यूड इकोनॉमी कंपनियों ने अपने उत्पाद शो में पेश किए, उद्योग की अत्याधुनिक उपलब्धियों को दिखाया और दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।