
चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के अक्सू क्षेत्र में अवाती काउंटी के अयिबाग टाउन के एक गांव में जीरा रोपण केंद्र पर 11 जून को ग्रामीण जीरा की कटाई में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। इस समय अवाती काउंटी में लगभग 23.33 वर्ग किलोमिटर (35 हजार म्यू) क्षेत्र में फैले जीरा के खेत कटाई के मौसम में प्रवेश कर चुके हैं। स्थानीय किसान मौसम का पूरा लाभ उठाते हुए जीरा की कटाई और सुखाने में व्यस्त हैं। यह गतिविधि न केवल उनकी आय में वृद्धि कर रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के पुनरोद्धार को भी बढ़ावा दे रही है। जीरा की खेती और उसकी कटाई से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है, बल्कि किसानों के जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है, जिससे क्षेत्र में समृद्धि और विकास की नई संभावनाएं उभर रही हैं।
(हैया)