
पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत के सूचोउ शहर में 4 जून को सूर्यास्त के समय एक शानदार और खूबसूरत दृश्य देखने को मिला। शहर में सूरज की किरणों ने आसमान, इमारत और आसपास के क्षेत्र को नारंगी रंग में रंग दिया, जिससे प्रकृति का एक अनुपम और मनमोहक नजारा सामने आया।