
हाल के दिनों में उत्तरी चीन के हपेई प्रांत के छिंगह्वांगताओ शहर के छांगली काउंटी के तमाम ग्रामीण इलाकों में स्थानीय किसान आलू खोदने, पैकेजिंग करने और उन्हें बेचने में व्यस्त हैं,ताकि बाज़ार में आलू की मांग को पूरा किया जा सके। इनमें कुछ आलू विदेशों में भी निर्यात किये जाते हैं। बता दें कि हाल के वर्षों में छांगली काउंटी ने स्मार्ट कृषि और उन्नत तकनीक के माध्यम से अपने आलू उद्योग का विस्तार और सुदृढ़ीकरण करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। इसका नतीजा ये हुआ कि आलू की खेती ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और किसानों की आमदनी में अच्छा खासा इजाफा हुआ। इसके साथ ही गांवों के विकास और ग्रामीण इलाकों के पुनरुद्धार को भी जोरदार बढ़ावा मिला है।