
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने भारत के महाराष्ट्र में इस बार समय से पहले ही दस्तक देकर चौतरफा हाहाकार मचा दिया है। रविवार यानी 25 मई से ही मुंबई सहित कई हिस्सों में हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बता दें कि मुंबई में मई के महीने में हुई बरसात ने 107 साल का रिकार्ड भी तोड़ दिया है।