
ट्रेन T8701 चीन के गुआंगशी ज्वांग स्वायत्त प्रदेश के नाननिंग स्टेशन से वियतनाम के हनोई के लिए रवाना हुई, जो पांच साल बाद चीन-वियतनाम अंतर्राष्ट्रीय यात्री ट्रेन परिचालन को फिर से शुरू करने का प्रतीक है। यह ट्रेन हर दिन पेइचिंग समयानुसार 18:05 बजे नाननिंग स्टेशन से रवाना होती है और अगले दिन 6:30 बजे वियतनाम के हनोई स्टेशन पर पहुँचती है। यह ट्रेन हर दिन 22:20 बजे हनोई स्टेशन से रवाना होती है और अगले दिन 10:06 बजे चीन के गुआंगशी के नाननिंग स्टेशन पर पहुँचती है।