
ड्रैगन बोट फेस्टिवल के नजदीक आते ही चीन के विभिन्न हिस्सों में इस पारंपरिक आयोजन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हाल के दिनों में हुनान प्रांत के योंगचोउ शहर के ताओश्येन काउंटी में स्थानीय लोग ड्रैगन बोट रेस में अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए अपने प्रशिक्षण को मजबूत कर रहे हैं। ड्रैगन बोट फेस्टिवल को चीन में तुआनवु फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है। चीनी कैलेंडर के अनुसार, पांचवें महीने का पांचवां दिन वह दिन होता है जब ड्रैगन बोट फेस्टिवल मनाया जाता है। इस साल ड्रैगन बोट फेस्टिवल 31 मई को मनाया जाएगा। फिलहाल, चीन के विभिन्न हिस्सों में ड्रैगन बोट रेस जैसी गतिविधियों के लिए इसकी तैयारियां चल रही हैं, जो इस पारंपरिक त्योहार की मुख्य रस्म हैं। लोग इन रेस के जरिए अच्छे मौसम, सामाजिक शांति और सद्भाव की कामना करते हैं।