
ये तस्वीरें 17 मई को दक्षिण-पश्चिम चीन के क्वेइचो प्रांत के फिंगथांग काउंटी में ड्रोन से ली गई हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि क्वेइयांग-फिंगथांग एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है, जिसके इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है, साथ ही जल्द ही परिवहन सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी। जानकारी के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 174 किलोमीटर है। भूभाग और चट्टानी संरचना के कारण इसका निर्माण काफी चुनौतीपूर्ण है।