
11 मई को शांगहाई में आयोजित 2025 तीरंदाजी विश्व कप का समापन हो गया। चीनी महिला रिकर्व टीम को रिकर्व मिश्रित टीम के फाइनल में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरियाई टीम से हारकर रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा।
चीनी तीरंदाजी टीम के मैनेजर मू योंग ने बताया कि एक नए ओलंपिक चक्र में प्रवेश के साथ चीनी टीम का नए खिलाड़ियों की खोज करना व प्रतिभा पूल की क्षमता को बढ़ाना, और एथलीटों को अपनी ताकत सुधारने और स्थिरता बढ़ाने में मदद करना, एक स्पष्ट लक्ष्य है।
इसके साथ भारतीय टीम ने पुरुषों की कम्पाउंड तीरंदाजी टीम चैम्पियनशिप जीती, जबकि भारतीय एथलीट मधुरा धमनगांवकर ने महिला कंपाउंड तीरंदाजी व्यक्तिगत खिताब जीता।
(नीलम)