
ये तस्वीरें 22 अप्रैल को पूर्वी चीन के शांगहाई शहर में स्थित शांगहाई नेशनल एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में ली गई हैं। दुनिया भर की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों के कर्मचारी शांगहाई ऑटो शो के लिये अपने-अपने पवेलियन को तैयार करने के काम में जुटे हुए हैं। बता दें कि 2025 शांगहाई ऑटो शो 23 अप्रैल को शुरू हो गया है और 2 मई तक चलेगा। जानकारी के मुताबिक शांगहाई ऑटो शो चीन का सबसे बड़ा ऑटो शो है, और अभी दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण ऑटो शो में से एक है। इस साल का शो दशकों में शायद सबसे महत्वपूर्ण ऑटो इवेंट हो सकता है, क्योंकि पश्चिमी मूल उपकरण निर्माता यानी ओईएम में गिरावट आ रही है, लेकिन दूसरी तरफ़ चीनी ऑटोमेकर्स के बिज़नेस में बड़ी उछाल देखने को मिली है।