
पूर्वी चीन के शांगहाई शहर में व्हाइट मैगनोलिया प्लाजा के ऊपर द स्टेज नामक एक नया व्यूइंग प्लेटफार्म को मंगलवार यानी 15 अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया, जहां से लोग 320 मीटर की ऊंचाई से शांगहाई शहर के चारों तरफ़ के मनोरम दृश्य का आनंद उठा सकते हैं।