
15 अप्रैल को भारत के कोलकाता में बंगाली नववर्ष परेड में राष्ट्रीय वेशभूषा में सजे लोग भाग लेते हैं। 200 से अधिक प्रतिभागियों ने बंगाली नववर्ष का स्वागत गीत, नृत्य और शाही बंगाल बाघों, हिरणों, मगरमच्छों, पक्षियों और कागज की लुगदी से बनी गुड़ियों के रंग-बिरंगे मुखौटों के साथ किया।