
वसंत मौसम के आगमन के साथ-साथ पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत के ल्येनयूनकांग शहर में मजदूर अच्छा मौसम का लाभ उठाते हुए क्वानशी नामक नमक के खेतों में काम करने में भी जुटे हुए हैं। बता दें कि करीब ढाई हज़ार एकड़ तक फैला यह नमक का खेत च्यांगसू प्रांत में प्रमुख नमक खेतों में से एक है।