
चीन में वसंत मौसम का आगमन हो चुका है, और इसके साथ ही पूरे देश में किसानों की कृषि संबंधी हलचल भी बढ़ गई हैं। यह तस्वीरें 17 मार्च को ड्रोन से पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत के रोंगछंग शहर में ली गई हैं। सुबह की रोशनी में स्थानीय मछुआरे अपने समुद्री खेत की देखभाल करने के काम में जुटे हुए हैं, जो एक कड़ी मेहनत की शानदार और खूबसूरत तस्वीर के रूप में नज़र आ रही है।