
छिंगहाई प्रांत चीन के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है, और छिंगहाई-तिब्बत पठार के पूर्वोत्तर में बसा हुआ है। इस प्रांत में हान, तिब्बती, ह्वेई और मंगोल आदि जातियों के लोग रहते हैं। 9 मार्च को, प्रांत की राजधानी शीनिंग में क्वोच्वांग नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें एक हज़ार से अधिक लोगों ने भाग लिया। क्वोच्वांग नृत्य एक किस्म का तिब्बती लोक नृत्य है। इस प्रतियोगिता में वृद्ध, मध्यम आयु वर्ग और युवा, तीन पीढ़ियों के नृत्य प्रेमियों ने अपने सर्वोत्तम परिधान पहन कर सुंदर नृत्य मुद्राओं के साथ चीन की उत्कृष्ट पारंपरिक संस्कृति, जैसे कि क्वोच्वांग नृत्य, थू जातीय नृत्य और पारंपरिक लोक कला का आकर्षण प्रदर्शित किया।