जैसे-जैसे चीनी पारंपरिक वसंत महोत्सव नजदीक आ रहा है,इनके आगमन के लिए चीन के कई शहरों में शानदार लालटेन शो जैसे गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। फिलहाल पूर्वोत्तर चीन के ल्याओनिंग प्रांत की राजधानी शनयांग शहर में स्थित बिथांग नामक पार्क में वसंत महोत्सव के जश्न मनाने के लिए लालटेन मेले का आयोजन किया जा रहा है। फैशन और तकनीक के मिश्रण वाले शानदार लालटेनों ने एक चमकदार और रंगीन तमाशा बनाया है। आपको बता दें कि इस साल वसंत महोत्सव यानी लूनर न्यू ईयर 29 फरवरी को होगा, और पूरे चीन में लोग "स्नेक ईयर" यानी सांप का साल मना रहे हैं।