रवीन्द्रनाथ ठाकुर की कविताओं के चीनी अनुवादक पाई खाईयुआन
2014-09-10 14:25:52 cri
140912baikaiyuan
|
प्रोफेसर पाई खाईयुआन ने वर्ष 1965 से 1969 तक ठाका के बंगला अकादमी में बंगाली पढ़ी। स्नातक होने के बाद से आज तक वह चाइना रेडियो इंटरनेशनल के बंगाली विभाग में अनुवादक के रुप में काम करते हैं। इसी दौरान, उन्होंने नाना प्रकार के समाचारों और आलेखों के कोई पश्चात लाख शब्दों का बंगाली में अनुवाद किया।
उनके द्वारा लिखे गये आलेख (जन कवि ) को वर्ष 1999 का चाइना रेडियो इंटरनेशनल का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस के अलावा, उन्होंने खासा बड़ी तादात में रवन्द्रनाथ ठाकुर की साहित्यक रचनाओं का चीनी में अनुवाद किया।