Web  hindi.cri.cn
    चीन की सहायता के लिए डाक्टर कोटनीस का योगदान
    2014-09-10 14:18:42 cri

    सन 1982 में चीन के शीर्ष नेता तङ श्याओफिंग ने डाक्टर कोटनीस की स्मृति में एक अभिलेख में चीनी और भारत दोनों देशों की जनता की परम्परागत मैत्री के विकास पर जोर दिया, जबकि भूतपूर्व राजाध्यक्ष च्यांग त्सेमिन ने कहा, उनके कार्य हमेशा-हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे और वे हमेशा-हमेशा हमारे शान्दार उदाहरण बनते रहेंगे।

    वर्ष 9 दिसम्बर 2002 को डाक्टर कोटनीस की 60वीं बरसी थी। इसके उपलक्ष में पेइचिंग में एक स्मृति सभा आयोजित की गई। सभा में लोगों ने उनके द्वारा चीनी जनता के मुक्ति कार्य में दिये गये महान योगदान का स्मरण किया और हमें यह प्रेरित किया कि चीन और भारत के बीच प्रगाढ़ मैत्री को आगे बढ़ाया जाए और मानव शान्ति कार्य के लिए अथक प्रयास किया जाए।


    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040