अनिलः दोस्तो, प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है, अब वक्त हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी शामिल करने का।
पहला पत्र हमें आया है,
पश्चिम बंगाल से मॉनिटर रविशंकर बसु का। वे लिखते हैं कि "टी टाइम" प्रोग्राम का ताज़ा अंक सुना जो बहुत पसंद आया। शुरुआत में पेइचिंग में अध्ययन कर रहे भारतीय छात्र विवेक से अनिल जी द्वारा की गई बातचीत सुनवाने के लिये धन्यवाद । यह जानकर अच्छा लगा कि मार्क जुकरबर्ग के बाद अब फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने फेसबुक में अपने 3.1 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर दान में देने का ऐलान किया है।
उधर सुना है कि हरियाणा के लुडाना गांव में एक किसान ने प्राकृतिक रूप से एक ही पौधे पर टमाटर और आलू उगाये है जो काफी अजीब लगा। आज की जिस ख़बर ने मुझे सबसे अधिक आश्चर्य में डाला, वह है फरीदाबाद के रहने वाले 3 साल के बच्चे प्रिंस के पेट से ऑपरेशन के बाद 29 चुंबक, एक सिक्का और रिस्ट वॉच निकालने के समाचार ने। मैं डाक्टरों को धन्यवाद देता हूं और बच्चे प्रिंस की लम्बी उम्र की कामना करता हूं । पाकिस्तान में स्थित राज कपूर की पुश्तैनी हवेली गिराई जाने का समाचार दुखद लगा । भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस को सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीतने पर बधाई । आस्ट्रेलिया, सिडनी के रहने वाले एक छात्र मैथ्यू कॉरी ने एक मिनट में कपड़े सुखाने वाली 'ड्राई-गो' मशीन बनाई जो वाकई सूचनाप्रद लगी। आज हेल्थ टिप्स में बेहतर नींद के लिए सरल उपाय बताने के लिए धन्यवाद। बसु जी हमें पत्र भेजने के लिए आपका शुक्रिया।
वहीं अल्मोड़ा, उत्तराखंड से वीरेंद्र मेहता व दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप ने भी हमें पत्र भेजकर प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी की है। देबाशीष लिखते हैं कि नी हाउ, 19 जनवरी के प्रोग्राम में भारतीय छात्र के साथ आपकी बातचीत सुनकर चीन में उनके जीवन और अध्ययन के बारे में जानकारी हासिल हुई। जबकि फ़ेसबुक की सीओओ द्वारा अपने शेयर दान में देने और हरियाणा के किसान के खेत में एक ही पौधे में टमाटर में आलू की पैदावार चौकाने वाली लगी। साथ ही प्रोग्राम में खेल संबंधी ख़बर और हंसगुल्ले भी मजेदार लगे। धन्यवाद, एक अच्छी प्रस्तुति के लिए।
धन्यवाद देबाशीष जी हमें पत्र भेजने के लिए।









