Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160125(अनिल और श्याओयांग)
    2016-01-25 20:01:05 cri

    अनिलः तकनीक संबंधी जानकारी के बाद समय हो गया है, स्पोर्ट्स का। भारत की पी वी सिंधु ने स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमर को सीधे गेम में हराकर मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीत लिया है। गौरतलब है कि सिंधु का यह मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड में दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2013 में भी यहां जीत दर्ज की थी।

    तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी इससे पहले गिलमर के खिलाफ 2013 के फ्रेंच ओपन में खेली थी जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आज (रविवार) उन्होंने दिखाया कि उन्हें आखिर महिला एकल में भारत की दमदार खिलाड़ी क्यों माना जाता है। सिंधु ने शुरू से दबदबा बनाये रखकर 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-9 से जीत दर्ज करके अपना पांचवां ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता।

    उन्होंने पिछले साल नवंबर में मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड में खिताबी हैट्रिक पूरी की थी। इस टूर्नामेंट से पहले प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में सिंधु का अजेय अभियान रहा था। वह गिलमर के खिलाफ शुरू से ही हावी हो गयी। उन्होंने कोर्ट को अच्छी तरह से कवर किया और गलतियां भी कम की।

    मैच की शुरुआत से ही सिंधु ने गजब का खेल दिखाते हुए गिलमर को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। स्काटिश शटलर ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की पर वह किसी भी समय सिंधु को चुनौती नहीं दे पाई।

    दूसरे गेम में भी सिंधु ने 5-2 की बढ़त से शुरुआत की लेकिन गिलमर जल्द ही बराबरी पर आ गई। सिंधु ने इसके बाद बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया और वह पहले 9-5 और फिर 16-5 से आगे हो गई। गिलमर ने इसके बाद कुछ प्रयास किए लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाई।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040