श्रोताओ की टिप्पणी यही तक.....आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया, आपने हमें पत्र और ईमेल भेजे।
अब समय हो गया है हंसगुल्लों का.....
पहला जोक.
अध्यापक- कविता और निबंध में क्या अंतर है ? छात्र- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है और पत्नी का एक शब्द भी निबंध के समान होता है। अध्यापक की आंख में आंसू आ गये, उसने उस लड़के को क्लास का मानीटर बना दिया।
दूसरा जोक- गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को हाथ दिखाकर रोका।
ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा- कहां जाना है।
औरत बोली- जाना कही नहीं है...बच्चा रो रहा है, जरा पों-पों बजा दो।
तीसरा और अंतिम जोक....
पापा- बेटा तेरी मम्मी आज इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है? बच्चा- वो तो ऐसे ही पापा, उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी गलती से मैंने फेवीस्टिक दे दी... पापा (आंख में आंसू के साथ)- जुग-जुग जिओ मेरे लाल... ऐसा बेटा भगवान सभी को दे...
प्रोग्राम में हंसगुल्ले यहीं तक......धन्यवाद।









