Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160125(अनिल और श्याओयांग)
    2016-01-25 20:01:05 cri

    अनिलः एंड्रेका को ये कामयाबी आसानी से नहीं मिली. अपने विचार परखने के लिए उन्हें एक लैब की ज़रूरत थी. उन्होंने बजट, सामग्री की सूची, टाइमलाइन और प्रक्रिया का प्रोजेक्ट बनाकर 200 शोधकर्ताओं को भेजा। 199 शोधकर्ताओं ने इस प्रोजेक्ट को ख़ारिज़ कर दिया, लेकिन जॉन हॉपकिंस स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक डायरेक्टर ने इसके लिए हामी भर दी।

    नतीजा अब हमारे सामने है।

    दोस्तों साफ-सफाई एक बहुत ही जरुरी हिस्सा है रोज का। लेकिन कई बार कुछ ऐसे चीजों की सफाई पर हम ध्यान नहीं देते और अनजाने में हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं।

    एक शोध में सामने आया है कि हम रोजाना दिन में कम से कम 150 बार अपने फोन को छूते हैं जिसमें कई तरह से बैक्टीरिया पाए जाते हैं जिसमें से कुछ खतरनाक होते हैं तो कुछ नहीं।

    शोध में कहा गया है कि जब भी आप फोन का प्रयोग करते हैं तब फोन गर्म हो जाता है जिससे बैक्टीरिया को पनपने का पूरा मौका देता है। इससे बचने के लिए फोन की एंटीबैक्टीरियल वाइप्स से फोन की सफाई करें।

    बेड पर बिछाई जाने वाली चादर और तकिया के कवर को हफ्ते में एक बार जरुर साफ करें। इनमें बैक्टीरिया पनपते हैं जो कई तरह की बीमारी फैलाते हैं। इन्हें धूप में ही सुखाएं जिससे इनमें बचे हुए बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।

    जींस को लोग रोजाना पहनते हैं क्योंकि ये जल्दी गंदी नहीं होती। लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि आपकी जींस भी कई सारे बैक्टीरिया देता है आपको जो आपको बीमार करते हैं। इसलिए 4 से 5 बार पहनने के बाद जींस को जरुर धुलें।

    घर में पहनने वाले पैजामे और ट्राउजर्स को भी दो बार पहनने के बाद धुलें। ये भी बीमारियों का घर हैं।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040