Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160125(अनिल और श्याओयांग)
    2016-01-25 20:01:05 cri

    अब समय हो गया है, सवाल-जवाब का। पिछले सप्ताह हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था- फ़ेसबुक के सीओओ ने क्या क़दम उठाया है।

    सही जवाब है- फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने फेसबुक में अपने 3.1 करोड़ डॉलर (210 करोड़ रु.) मूल्य के शेयर दान में देने की घोषणा की है।

    दूसरा सवाल— आस्ट्रेलिया, सिडनी के एक छात्र ने कपड़े सुखाने के लिए क्या तैयार की है।

    सही जवाब- सिडनी के रहने वाले एक छात्र मैथ्यू कॉरी ने ड्राई-गो नाम की 400 ग्राम की एक मशीन बनाई है जो सिर्फ एक मिनट में कपड़े सुखा देगी।

    इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है, पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु, देवाशीष गोप, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल और अल्मोड़ा उत्तराखंड से वीरेंद्र मेहता आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अब लीजिए सुनिये आज के सवाल।

    पहला सवालः एलियंस के बारे में क्या जानकारी सामने आयी है।

    दूसरा सवालः भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू किस वजह से सुर्खियों में हैं।

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040