संडे की मस्ती 2015-10-25
2015-10-22 16:40:59 cri
तो दोस्तों, ये थी 12 ऐसी बातें जो मजाकिया के साथ साथ सच भी हैं।
यांग- चलिए दोस्तों, अभी सुनते हैं अखिल जी की प्रेरक बातें।
अखिल- दोस्तों, हममें से हर कोई अपनी life में कुछ न कुछ जरुर करना चाहता है, लेकिन हमें उसके लिए time ही नहीं मिलता । For example- हम ये सोचते हैं कि हम ये सीखेंगे, ऐसा करेंगे-वैसा करेंगे…अपने main goal की तरफ थोडा आगे बढ़ेंगे लेकिन हकीकत में हम आगे बढ़ते नहीं। और ऐसा न कर पाने का एक common excuse है कि "हमें वक़्त ही नहीं मिलता !"
इसलिए आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे रियल लाइफ examples लाया हूँ जिनके बारे में जानकर आप सच में inspire होंगे। ये हमें समय के पाबंद होने के लिए प्रेरित तो करते ही हैं साथ में ये भी बताते हैं कि कोई इंसान कितना भी busy होकर भी अपने मनपसंद काम में कैसे आगे बढ़ सकता है:









