Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-10-25
    2015-10-22 16:40:59 cri

    यांग- चलिए, अब बढ़ते हैं अगली खबर की तरफ जहां आपको बताने जा रहे कि भूमका गांव में जमकर की जाती है रावण की पिटाई।

    दोस्तों, भारत व अन्य जगहों में विजयदशमी को जहां अनेक मान्यताओं के साथ रावण का पुतला दहन किया जाता है. वहीं छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के फरसगावं जनपद के ग्राम भूमका के लोग अहंकार का नाश करने रावण का पुतला का दहन न कर मिट्टी से बनी रावण के पुतले को पीट पीटकर नष्ट करते है।

    भूमका गांव के ग्रामीणजन दशहरा के पहले पुतले के निर्माण में जुट जाते है और दशहरा तक रावण का पुतला साज-सज्जा के साथ तैयार हो जाता है। मिट्टी से निर्मित रावण के पुतले को रामलीला के पात्र और ग्रामीणजन उसे पीट पीटकर गिरा देते है।

    इस गांव में ऐसी परंपरा वर्षो से चली आ रही है। ऐसी परंपरा कब शुरू हुई इसके बार में ग्रामीण कुछ बता नही पा रहे है। इसके पीछे मान्यता भले ही कुछ भी हो, लेकिल रावण का अंहकार नष्ट करने की परंपरा इस गांव में सबसे जुदा है।

    अहंकार का नाश करने शायद ही कहीं ऐसी मान्यता होगी. परन्तु अब इसे देखकर आसपास के ग्रामीण भी रावण का प्रतिमा बनाकर उसे नष्ट करते है। ऐसा करने के बाद ही विजय का उत्सव मनाते है। समय के साथ इस परिपाटी को ग्रामीणों ने बदलाव करने की कोशिश तो की, लेकिन पीढ़ियों से चली आ रही ऐसी परंपरा आज भी विद्यमान है।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040