संडे की मस्ती 2015-10-25
2015-10-22 16:40:59 cri
वैसे हिन्दू धर्म में किसी महिला द्वारा अपने सुहाग चिन्ह को छोड़ना अपशगुन माना जाता है लेकिन गछवाहों में इसे शुभ माना जाता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में तरकुलहा देवी का मंदिर देवरिया से 30 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में चौरा चौरी के समीप हैं। मंदिर में माह चैत्र से लेकर वैशाख महीने तक एक माह का मेला लगता है जहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. नवरात्र के दिनों में यहां भक्तों की काफी भीड़ होती है।
यांग- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...









