Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-10-25
    2015-10-22 16:40:59 cri

    दोस्तों, चीन में बड़ी संख्या में कामकाजी लोग खासकर महिलाएं एक बौद्ध भिक्षु का जीवन जीने का अनुभव लेने के लिए आयोजित कार्यक्रमों से जुड़ रही हैं ताकि वे कुछ दिन कामकाज से छुट्टी लेकर खुद को तनावमुक्त कर सकें। शंघाई के युफो मंदिर को एक सप्ताह तक चलने वाले अपने उस कार्यक्रम के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली है जो लोगों को एक बौद्ध भिक्षु के जीवन का अनुभव प्राप्त करने का मौका देता है।

    जानकारी के अनुसार अधिकतर प्रतिभागी कार्यालय जाने वाली महिलाएं हैं। यह कार्यक्रम 15 से 21 अक्तूबर तक आयोजित किया गया और इसका मकसद लोगों को बौद्ध भिक्षु के दैनिक जीवन का अनुभव कराकर तनाव कम करने में उनकी मदद करना था। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों ने मठाधीश के उपदेश सुनें, बौद्ध धर्म के सूत्रों का पालन किया, ध्यान किया और मंत्रोच्चारण किया।

    मंदिर के मास्टर हुईहोंग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के प्रतीकात्मक रूप से थोड़े बाल काटे गये। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को बौद्ध भिक्षु के जीवन का अनुभव कराना था , न कि उन्हें भर्ती करना। हुईहोंग ने कहा, '' भोजन मांगना एक बौद्ध संस्कार है और यह कार्यक्रम के आखिरी दिन दोपहर में आयोजित किया गया। युफो मंदिर के अनुसार हर प्रतिभागी को 2000 युआन (315 डॉलर) का भुगतान करना था। प्रतिभागियों को कपड़े, भोजन और रहने के लिए जगह इसी राशि से मुहैया कराई गई।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040