तिब्बती संस्कृति के विकास का स्थल----देगे बौद्ध सूत्र मुद्रण गृह
2015-05-01 20:38:50 cri
देगे सूत्र मुद्रण गृह में किसी धार्मिक शाखा का विवरण नहीं होता, जिसमें हरेक धार्मिक संप्रदाय के सूत्र ग्रंथों की छपाई की जा सकती है, जिससे तिब्बती बहुल क्षेत्रों में तिब्बती बौद्ध धर्म के पांच संप्रदायों के सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व को बढ़ावा मिला है। इसी वजह से देगे सूत्र मुद्रण गृह चीन के तिब्बती बहुल क्षेत्रों में उच्च स्थान पर है और यह गृह के चिरस्थाई विकास का बुनियाद भी है।
देगे सूत्र मुद्रण गृह सिर्फ़ एक सरल प्रिटिंग हाउस ही नहीं है, बल्कि एक प्रिटिंग संग्रहालय के साथ-साथ सांस्कृतिक खजाना भी है। उसने तिब्बती संस्कृति के विकास में अहम भूमिका अदा की है। वह अभी भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा।