हांगचो की पश्चिमी झील
2015-01-12 20:08:12 cri
लेइ फेंग पगोडा पर सूर्यास्त लाली
लेइ फेंग पगोडा पश्चिमी झील के परिदृश्य के प्रतीकात्मक वास्तुओं में से एक है, जो चीन की सुप्रसिद्ध प्रेम लोक कथा"सफ़ेद नागिन की कहानी"से जगविख्यात है। लेई फेंग पगोडा सूर्यास्त पर्वत की चोटी के मध्य भाग में खड़ा है, जिस का निर्माण वू य्येई राजकाल (सन् 977) में शुरू हुआ था। सन् 1924 में पगोडा गिर पड़ा और केवल खंडहर रह गया था। सन् 2000 से 2002 तक लेई फेंग पगोडा के खंडहर के संरक्षण के लिए वहां नया पगोडा निर्मित किया गया, जिससे"लेइ फेंग पगोडा पर सूर्यास्त लाली"का परिदृश्य फिर वापस आ गया है।