रेशम मार्ग का रोड मैप
2014-12-08 09:56:34 cri
ह थ्यान
ह थ्यान का पुराना नाम है यु थ्येन, जो रेशम मार्ग के दक्षिणी भाग के प्रमुख रास्ते पर स्थित है। वह प्राचीन काल में चीन से पश्चिमी क्षेत्रों को जाने के लिए एक ऐसा स्थल था जहां से थलीय मार्ग गुजरना अनिवार्य था और रेशम मार्ग पर आबाद एक प्राचीन देश था। पश्चिमी हान राजकाल में वह पश्चिमी क्षेत्रों के 36 देशों में से एक माना जाता था। रेशम मार्ग के दक्षिणी रूट पर खुन लुन पहाड़ की तलहटी में स्थित तकलमाकन रेगिस्तान के दक्षिण छोर में खड़ा हुआ ह थ्यान शहर का परिदृश्य विशिष्ट अनोखी है। उस में हजारों सालों में छोड़ कर सुरक्षित पुरानी सभ्यता के धरोहर और अनगिनत सांस्कृतिक अवशेष व दर्शनीय प्राचीन दृश्य पाये जाते हैं। बौद्ध धर्म के सांस्कृतिक अवशेष लोगों की नज़र खींच लेते हैं, खासकर जेड पत्थर उत्पादन से वह विश्वविख्यात हो गया है।