-
इक्वाडोर के राष्ट्रपति मोरेनो ने उस दिन हुए जेल दंगों पर खेद व्यक्त किया और पुलिस को संबंधित सुरक्षा उपाय करने का आदेश दिया।
-
23 फरवरी को ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने निश्चित समय के भीतर ईरान द्वारा अनुमोदित प्रतिबंध हटाने के लिए कदम नहीं उठाए। इसलिए उस दिन से ईरान ने परमाणु अप्रसार संधि के अतिरिक्त प्रोटोकॉल के स्वैच्छिक कार्यान्वयन को निलंबित किया।
-
चीनी नौसेना की 36वीं खेप के कानवाई दल ने 24 फरवरी को सिंगापुर के आसपास के समुद्री क्षेत्रों में सिंगापुर की नौसेना के साथ संयुक्त सैन्याभ्यास किया।
-
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस के बाद से चीन ने आठ वर्षों के अथक प्रयासों के बाद नए युग में गरीबी उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा किया। वर्तमान मानकों के तहत सभी ग्रामीण गरीब लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया और सभी गरीब काउंटियों ने गरीबी से छुटकारा पाया। पूर्ण गरीबी और क्षेत्रीय समग्र गरीबी का पूरी तरह उन्मूलन किया गया। 10 करोड़ गरीब लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया, जिसपर दुनिया का ध्यान आकर्षित हुआ।
-
23 फरवरी की सुबह सहायता के रूप में चीन द्वारा मिस्र को दिये जाने वाले कोरोना-रोधी वैक्सीन का पहला बैच काहिरा पहुंचा और साथ ही अरब लीग सचिवालय को दिये जाने वाले वैक्सीन भी पहुंचे। वैक्सीन का सफलतापूर्वक सौंपा जाना दोनों देशों के नेताओं के बीच चीन-मिस्र महामारी के मुकाबले के सहयोग पर संपन्न महत्वपूर्ण सहमतियों के कार्यान्वयन का एक मजबूत कदम है।
-
पाँचवां संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण ऑनलाइन महासभा 23 फरवरी को केन्या की राजधानी नैरोबी में संपन्न हुआ। 150 से अधिक देशों से आए 1500 से ज्यादा प्रतिनिधियों और 60 से अधिक देशों के पर्यावरण मंत्रियों ने सम्मेलन में भाग लिया।
-
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार पूर्वी अमेरिका के समय के मुताबिक 22 तारीख को दोपहर बाद 4 बज कर 24 मिनट तक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख 71 हो गई और पुष्ट मामलों की संख्या 2 करोड़ 81 लाख 74 हज़ार 133 हो गई।
-
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने 22 फरवरी को बताया कि कुछ विकसित देशों और टीका निर्माता कंपनियों के बीच संपन्न खरीद अनुबंधों से डब्ल्यूएचओ की कोविड-19 टीकाकरण योजना कोवाक्स को नुकसान पहुंचा है
-
वर्ष 2020 की पहली छमाही में अमेरिकियों की औसत आयु में एक साल की कमी आई, जो वर्ष 2019 की 78.8 साल से 77.8 साल तक कम हुई। कोविड-19 की वजह से तमाम लोगों की मौत इसका मुख्य कारण है।
-
चीन सरकार और चीनी जन मुक्ति सेना द्वारा सहायता के रूप में प्रदत्त कोविड-19 टीके 22 की शाम मंगोलिया की राजधानी उलानबाटार चंगेज खान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।