नये साल में आसियान का मौका और चुनौती

2021-12-23 18:46:01

नये साल में आसियान का मौका और चुनौती_fororder_news8

चालू साल चीन और आसियान के बीच संवाद संबंध की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ है ।इस नवंबर में हुई स्मृति शिखर सम्मेलन पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन-आसियान सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की घोषणा की, जो द्विपक्षीय संबंधों का नया मील का पत्थर है। इसने इस क्षेत्र और विश्व की शांति, स्थिरता व समृद्धि में नयी प्रेरणा डाली है।

नये साल में आरसीईपी प्रभावी होगा और विश्व में सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र पैदा होगा। आरसीईपी में विश्व में दो बड़े बाजार हैं यानी 60 करोड़ आबादी वाला आसियान और 140 करोड़ वाला चीन। चीन और आसियान हाथों में हाथ डालकर पारस्परिक लाभ व साझी जीत का चौतरफा सहयोग मॉडल निर्मित कर रहे हैं।

वर्ष 2022 में आसियान भू राजनीति से आने वाली विभिन्न चुनौतियों का सामना करेगा पर आसियान चीन के साथ सहयोग कर आसियान की एकता मजबूत करेगा और बाहरी शक्ति के हस्तक्षेप से बचेगा और आसियान के केंद्रीय स्थान की सुरक्षा करेगा।

(लेखक, चोंग थ्येन सोंग ,मलेशिया के वरिष्ठ मीडियाकर्मी)

रेडियो प्रोग्राम