दोस्तो, मुझे चीनी भाषा जानते हुए 5 साल से ज्यादा हो गया है। वर्ष 2009 में जब मैं पहली बार चीन आया था, तो उससे पहले 2 साल दिल्ली में चीनी भाषा सीखी थी। मुझे चीनी भाषा पढने का ऐसा शौक चढा कि अपनी लॉ की पढाई खत्म करने के बावजुद भी वकालत को अपना पेशा ना बनाकर, इसी भाषा में अपना करियर बनाया। करियर के लिहाज़ से मुझे इस भाषा से बहुत लाभ हुआ है। मैं आज आपकों ऐसे 10 वजह बताने जा रहा हूँ, जो आपको चीनी भाषा सीखने पर मज़बुर कर देंगे।
1. आने वाले अवसरों के लिए तैयार होना- यदि आप अपने बच्चों को चीनी भाषा बोलना सीखाते हैं, तो इस तेजी से बढ़ रहे प्रतिस्पर्धी व्यापारिक दुनिया में फायदा पहुँचाने का एक शानदार तरीका होगा। चीन गतिहीनता की अवधि से उभर रहा है और फिर से दुनिया की महाशक्तियों में अपना स्थान बना रहा है। आज कल भारत समेत अन्य देशों में छोटी-बड़ी कम्पनियों में चीनी अनुवादक या चीनी भाषा का ज्ञान रखने वालों की मांग बढ़ रही है। चीन इस समय दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और प्रति वर्ष 10% औसत की भारी वृद्धि दर है। इस विशाल आर्थिक बदलाव और अवसरों का लाभ उठाने के लिए चीनी भाषा का जानना जरूरी है।
2. हर चीज़"मेड़ इन चाईना"- आईफोन से लेकर अन्य दूसरी तकनीकी डिवाइस, सब सस्ते दामों पर उपलब्ध है। इसके पीछे कारण है कि ये सब चीन निर्मित है, यानि मेड़ इन चाईना है। चीन अब संसार का कारखाना बन चुका है, और अपनी तकनीक को हर जगह फैला रहा है। मैनें एक जगह पढ़ा था कि नोबल पुरस्कार विजेता रोबर्ट मुंडेल ने कहा था कि चीन बहुत जल्द ही दूनिया का सबसे बड़ा कारखाना बन जाएगा, पर साथ में कहते है कि उन्हें लगता है कि बन चुका है। अब ज्यादातर सभी चीज़ों का निर्माण और उसका डिजाईन चीन में होता है। इस बिजनस की दूनिया में, ख़ासकर उत्पादन के क्षेत्र में, चीनी भाषा का ज्ञाण होना बहुत फायदेमंद है।