Web  hindi.cri.cn
चीन में पढे नेपाली छात्रों का रोजगार के अनुभव
2013-10-08 11:08:44

इस साल गर्मियों में 69 लाख 90 हजार विद्यार्थी कॉलेजों से स्नात्क हुए है। चीन के इतिहास में इसे रोजगार पाने में कठिनाई वाला मौसम कहा जाता है, जो कि यह इस गर्मी को और ज्यादा गर्म कर देता है। स्नातक छात्रों में वृद्धि जारी है, जबकि नियोक्ताओं में कमी हो रही है। वर्ष 2013 में रोज़गार ढूंढना बिल्कुल युद्ध के समान है। इससे लोगों के दिलों पर भी असर पड़ रहा है। क्या रोजगार पाना वाकई इतना मुश्किल है?क्या नौकरी ढूंढना चीन में एक विशेष समस्या है या हर एक देश में यह एक आम समस्या है?हिमालय की तलहटी में रहने वाले नेपाल के छात्र नौकरी पाने की स्थिति से कैसे जुझते है?इस संदर्भ में, हमारे रिपोर्टर ने चीन से पढ़ कर नेपाल लौटे तीन छात्रों से मुलाकात की और उनका इंटरव्यू लिया। आईए हम उनकी कहानी सुनवाते है।

कई सालों तक, पहाड़ी देश के रुप में नेपाल की आय का मुख्य स्रोत मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा, पर्यटन और कृषि पर निर्भर होता था। समाज में परिवर्तन, उद्योगों के मुख्य आधार का अभाव, और सरकार का अक्सर बदल जाने की वजह से नेपाल सरकार हर साल बहुत कम ही रोज़गार प्रदान कर पाती है। रोज़गार पाना इन सालों में नेपाल के सामने मौजूद गंभीर चुनौती रहा है।

ध्रुव, एक जोशीले नेपाली मीडियाकर्मी हैं। वो जानते है कि चीन में आदू नाम का एक गायक है, इसलिए वो अपने आपको'गाना न गाने वाला आदू'कहते हैं। वर्ष 2006 में, उन्होंने चीनी की राजधानी पेइचिंग में स्थित रनमिन विश्वविधालय से संचार विषय में एमए किया। पढाई के दौरान चीनी मीडिया में इंटर्नशिप भी किया। उन्होंने सोचा कि स्वदेश लौटने के बाद रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएगी, पर हकिकत ने उनकी आशाओं पर पानी फ़ेर दिया। क्योंकि नेपाल में आर्थिक मंदी छाई हुई है, और विज्ञापन का कोई प्रायोजन नहीं है। नेपाल के ज्यादतर सभी मीडिया संस्थाएं आर्थिक तंगी की मार झेल रहें है, इसलिए लोगों की भर्ती नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि चीन से वापिस लौटने के बाद मुझे उपयुक्त जॉब नही मिल पाई। पर मैंने देखा कि नेपाल आने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, और नेपाल में चीनी भाषा जानने वाले टूर गाईड की बेहद कमी है। जैसा कि मुझे चीनी भाषा आती थी, तो मैनें वर्ष 2010 में स्वदेश लौटने के बाद चीनी भाषा में गाइडिंग का काम करना शुरू किया। इससे प्राप्त आय दूसरे जॉब की तुलना में ठीक है।

1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040